भिंडी बच्चों के लिए एक जबरदस्त टोनिक है और याददाश्त भी बेहतर करे भिंडी के बीजों को एकत्र कर लिया जाए और सुखा लिया जाए, इसका चूर्ण तैयार करके बच्चों को प्रतिदिन दो बार एक माह तक १/२ चम्मच चूर्ण दिया जाए, इसमें भरपूर प्रोटीन होते है; डाँग- गुजरात के आदिवासी हर्बल जानकारों के अनुसार यह एक जबरदस्त टोनिक की तरह कार्य करता है। इन आदिवासियों की मानी जाए तो यही फ़ार्मुला बच्चों में याददाश्त बेहतर करने भी कारगर है, आजमाकर देखिए, कोई नुकसान नहीं..स्वस्थ रहें मस्त रहें...साभार- डॉ दीपक आचार्य
No comments:
Post a Comment