Monday, 22 July 2013

Solutions by Manojj Kr. Vishwakarma.................Health..................Happy Married Life....................!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

पति-पत्नी में
नजदीकियां बढ़ाते
हैं ये आयुर्वेदिक
नुस्खे...

वर्तमान समय में भागदौड़
भरी जीवनशैली के कारण
वैवाहिक जीवन
औपचारिकता भर रह
गया है। इन्ही कारणों से
यौन संबंधों को लेकर
असंतुष्ट
युगलों की संख्या में
इजाफा हो रहा है,
परिणाम झगड़े, तनाव
अन्य कई तरह
की शारीरिक व मानसिक
व्याधियां।
ऐसी स्थिति में आयुर्वेद
एवं आयुर्वेदिक
औषधियां मददगार
हो सकती है तो आइए
जानते हैं घर पर बनी कुछ
ऐसी आयुर्वेदिक दवाओं के
बारे में
जो आपका वैवाहिक जीवन
खुशियों से भर देंगी...

- कामोत्तेजना बढ़ाने
के लिए कौंचबीज
चूर्ण, सफेद मूसली,
तालमखाना, अश्वगंध
चूर्ण को बराबर मात्रा
में तैयार कर 10-10
ग्राम की मात्रा में ठंडे
दूध से सेवन करें,
निश्चित लाभ मिलेगा।

- असगंध, विधारा,
शतावर, सफेद
मूसली, तालमखाना
के बीज, कौंच बीज
प्रत्येक 50-50 ग्राम
की मात्रा में लेकर
दरदरा कर कपड़े से
छान लें तथा 350
ग्राम मिश्री मिला लें,
इस नुस्खे को 5-10
ग्राम की मात्रा में
सुबह शाम ठंडे दूध से
लें। लगातार एक माह
तक लेने से यौन
सामथ्र्य में वृद्धि
अवश्य होगी।

- शीघ्रपतन की
शिकायत हो तो
धाय के फूल, मुलेठी,
नागकेशर, बबूलफली
बराबर मात्रा में लेकर
इसमें आधी मात्रा में
मिश्री मिलाकर, इस
योग को 5-5 ग्राम की
मात्रा में सेवन
लगातार एक माह
तक करें। इससे
शीघ्रपतन में लाभ
मिलता है।

नोट- सेक्स पावर के
लिए विएग्रा टेबलेट
का उपयोग ना करे
वरना इसके साईड
इफेक्ट भी बड़े
खतरनाक हो
सकते है।

No comments:

Post a Comment