Wednesday, 24 July 2013

Health Awareness Foods..........

जनहित में जारी | हरे चिन्ह का मतलब ये नही की पदार्थ पूर्णत शाकाहारी है , क्यूंकि बहुत हि चालाकी से आधे अधूरे कानून बनाकर जनता को मुर्ख बनाना हि इस देश में नेताओ का पेशा रहा है |
ऐसे हि एगमार्क का चिन्ह कही से भी सामान की क्वालिटी की परख नही कर्ता , ये केवल सामान के आकार , जैसे मोटा पिसा आदि आदि को हि चिन्हित कर्ता है |

अंग्रेजी में पढे हुए ये कानून बनाने वाले , होर्लिक्स , बोर्नविटा आदि को बिना किसी प्रामाणिक जाँच के श्रेष्ठ बच्चों की ड्रिक लिखने की छूट दे सकते हैं , पर च्यवनप्राश बनाने वाली कम्पनिया यदि डिब्बे पर कुछ लिखना चाहे तो ३६ कानून सामने हैं | बुड्ढे बुड्ढे लोग बैठे हैं भारतीय मानक संस्थान में अकल धेले भर की नही |

स्वविवेक और पूर्ण जानकारी रखे | स्वयं जागरूक बने और दूसरों को करे |
जनहित में जारी | हरे चिन्ह का मतलब ये नही की पदार्थ पूर्णत शाकाहारी है , क्यूंकि बहुत हि चालाकी से आधे अधूरे कानून बनाकर जनता को मुर्ख बनाना हि इस देश में नेताओ का पेशा रहा है |
ऐसे हि एगमार्क का चिन्ह कही से भी सामान की क्वालिटी की परख नही कर्ता , ये केवल सामान के आकार , जैसे मोटा पिसा आदि आदि को हि चिन्हित कर्ता है |

अंग्रेजी में पढे हुए ये कानून बनाने वाले , होर्लिक्स , बोर्नविटा आदि को बिना किसी प्रामाणिक जाँच के श्रेष्ठ बच्चों की ड्रिक लिखने की छूट दे सकते हैं , पर च्यवनप्राश बनाने वाली कम्पनिया यदि डिब्बे पर कुछ लिखना चाहे तो ३६ कानून सामने हैं | बुड्ढे बुड्ढे लोग बैठे हैं भारतीय मानक संस्थान में अकल धेले भर की नही |

स्वविवेक और पूर्ण जानकारी रखे | स्वयं जागरूक बने और दूसरों को करे
Photo: जनहित में जारी | हरे चिन्ह का मतलब ये नही की पदार्थ पूर्णत शाकाहारी है , क्यूंकि बहुत हि चालाकी से आधे अधूरे कानून बनाकर जनता को मुर्ख बनाना हि इस देश में नेताओ का पेशा रहा है |
ऐसे हि एगमार्क का चिन्ह कही से भी सामान की क्वालिटी की परख नही कर्ता , ये केवल सामान के आकार , जैसे मोटा पिसा आदि आदि को हि चिन्हित कर्ता है |

अंग्रेजी में पढे हुए ये कानून बनाने वाले , होर्लिक्स , बोर्नविटा आदि को बिना किसी प्रामाणिक जाँच के श्रेष्ठ बच्चों की ड्रिक लिखने की छूट दे सकते हैं , पर च्यवनप्राश बनाने वाली कम्पनिया यदि डिब्बे पर कुछ लिखना चाहे तो ३६ कानून सामने हैं | बुड्ढे बुड्ढे लोग बैठे हैं भारतीय मानक संस्थान में अकल धेले भर की नही |

स्वविवेक और पूर्ण जानकारी रखे | स्वयं जागरूक बने और दूसरों को करे |

No comments:

Post a Comment