Monday 28 October 2013

Bitter Truth of India

हिमाला की बुलन्दी से, सुनो आवाज़ है आयी कहो माँओं से दें बेटे, कहो बहनों से दें भाई वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा हिमाला कह रहा है इस वतन के नौजवानों से खड़ा हूँ संतरी बनके मैं सरहद पे ज़मानों से भला इस वक़्त देखूँ कौन मेरा पासबाँ होगा वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा चमन वालों की ग़ैरत को है सैय्यादों ने ललकारा उठो हर फूल से कह दो कि बन जाये वो अंगारा नहीं तो दोस्तों रुसवा, हमारा गुलसिताँ होगा वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा वतन पे जो फ़िदा होगा अमर वो नौजवाँ होगा हमारे एक पड़ोसी ने, हमारे घर को लूटा है हमारे एक पड़ोसी ने, हमारे घर को लूटा है भरम इक दोस्त की बस दोस्ती का ऐसे टूटा है कि अब हर दोस्त पे दुनिया को दुश्मन का गुमाँ होगा वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा सिपाही देते हैं आवाज़, माताओं को, बहनों को हमें हथियार ले दो, बेच डालो अपने गहनों को कि इस क़ुर्बानी पे क़ुर्बां वतन का हर जवाँ होगा वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा ----- वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा - फूल बने अंगारे (१९६३) गीत: वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा (आनंद बक्शी ) फ़िल्म: फूल बने अंगारे (1963) संगीतकार: कल्याणजी-आनंदजी फ़िल्मांकन: माला सिन्हा, राजकुमार स्वर: मो. रफ़ी — withMadhvi Gupta and 19 others.

No comments:

Post a Comment