Our Aim is to offer Solutions to the Problems Faced by People of India... with Help of Our Knowledge and Experiences........... Manojj Kr. Vishwakarma-- Social Activist, RTI Activist & Scientist Founder --The Public Solution Factory
Thursday, 28 November 2013
Saturday, 23 November 2013
No Document as Valid Proof of Citizenship In India..........Home Ministery
In response to one RTI Home Ministery has said that -- In India we donot issuse any Document as Proof of Citizenship .
Manojj Kr. Vishwakarma , RTI Activist of Rewari ( Haryana ) has asked from Prime Minister's Office Application dated 11 September 2013 regarding
--Name of Document issued by State / Centre Govt. as Proof of Citizenship in India.
-- Aadhar card is not valid as Proof of Citizenship ,They have taken Finger Prints ( Finger Prints of Each person are unique / Different ), Bank Details, Retina Photo , still it is not valid as Proof of Citizenship . ----- Reasons / Criteria responsible for this decision. In Aadhar card scheme Rupees Forty Five Thousand Crores has been spent.
--Name of any Scheme under process to issue the Documen of Proof of Citizenship , Details if any .
The Application was transferred to Home Ministery , & Planning Commission. the Planning commission Further transferred the application to Uniqie Identification Authority of India.
The Home Ministery said wide letter no. 26027/16/2013-IC.I Dated 15/10/2013 that No Document is issued as Proof of Citizenship to person Born in India .
One the one side we claim to become the Super Power, on the other Hand we donot have any Proof of Citizenship, while a small Nation like Nepal have it.
This is a Serious issue the Centre Government is ignoring because of benefits of Illegal Migrants of Bangladesh in India. They can get Voter I Card, Ration Card , but canot get Citizenship Card .
Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma .
Social Activist, RTI Activist & Scientist...
The Public Solution Factory..........
Visit us at-- thepublicsolutionfactory.blogs
Facebook as--www.facebook.com/groups/
& as---www.facebook.com/
Twiter as --https://twitter.com/
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587
देश में नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं ...........
जी हाँ , देश के गृह मंत्रालय ने दावा किया है कि हिंदुस्तान में नागरिकता के साबुत के नाते कोई भी वैध प्रमाण पत्र नहीं .( पत्र संख्या - 26027/16/2013-IC.I दिनांक-15/10/2013 ) .
रेवाड़ी हरियाणा के आर .टी . आई . कार्यकर्ता मनोज विश्वकर्मा ने प्रधान मंत्री कार्यालय से देश में नागरिकता के प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी मांगी थी ( दिनांक 11 सितम्बर 2013 ) .
-- देश में किस डॉक्यूमेंट को नागरिकता का प्रमाण पत्र के रूप में नागरिक को दिया जाता है ....उसका नाम .
-- आधार कार्ड को नागरिकता का प्रमाण पत्र ने मानने के लिए जिम्मेदार कारणो कि जानकारी दी जाये , जब कि आधार कार्ड में व्यक्ति के उंगलिओं के निशान( हर व्यक्ति का ऊँगली का निशान अलग होता है ) , आख कि पुतली का फ़ोटो , बैंक कि जानकारी सरकार ने ले ली हैं , और इस स्कीम पर पैंतालीस हज़ार करोड़ रुपया खर्च किया जा चुका है .
--देश में सरकार के पास कोई और स्कीम है जो नागरिकता का प्रमाण पत्र जारी करती है या कोई ऐसी स्कीम सरकार के पास विचारधीन है , उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाये .
प्रधान मंत्री कार्यालय ने आवेदन को गृह मंत्रालय और य़ोजना आयोग को भेजा . तो गृह मंत्रालय ने यह जबाब दिया , और योजना आयोग ने आवेदन आधारकार्ड बनाने वाली अथॉरिटी को भेजा , जो आज तह इसका जबाब नहीं भेज पाये हैं.
एक तरफ देश को विशव कि महा शक्ति बनाने का दावा किया जा रहा है , दूसरी तरफ देश में नागरिकता का कोई प्रमाण पत्र नहीं , जब कि नेपाल जैसे छोटे से देश में भी नागरिकता का कोई प्रमाण पत्र जारी किया जाता है . ये देश कि सुरक्षा के लिए बहुत जरुरु है क्यों कि , वोटर कार्ड, राशन कार्ड, तथा दूसरे दस्तावेज तो बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठ करने वे लोग भी बनवा लेते हैं . वर्त्तमान केंद्र सरकार जान बूझकर इस मुद्दे पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही , ताकि अवैध घुसपैठियों के वोट हासिल किये जा सके .
Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma .
Social Activist, RTI Activist & Scientist...
The Public Solution Factory..........
Visit us at-- thepublicsolutionfactory.blogs
Facebook as--www.facebook.com/groups/
& as---www.facebook.com/
Twiter as --https://twitter.com/
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587
Friday, 22 November 2013
क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया................???
क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया................???
क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया................???
जब भी हमारा कोई जानकार या रिश्तेदार मर जाता है , और जब हम कभी ऐसे मौके पर उनके घर जाते हैं तो -----
केवल औरतें ही शोर मचा कर, चिल्ला -२ कर रोती हैं , मर्द बेचारा मुह लटका कर उदासा बैठ जाता है . किसी भी माहौल को गमहीन बनाने का ठेका सिर्फ औरतों ने ले रखा हैं .
क्या सिर्फ औरतों को ही किसी के मरने का गम होता है ................???
क्या पुरुष को किसी के मरने का कोई गम नहीं होता ...............???
उसकी हालत और भी खतरनाक है वो तो बेचारा रो भी नहीं सकता . और दर्द को ढ़ोता है .
समाज में ये परम्पराएं इसलिए बनाई गई क्यों कि मर्द कि भूमिका कठिन होती है ............??? और मुश्किल से मुश्किल हालातो में भी उसे परिवार कि जिम्मेदारी निभानी है . बच्चो कि फ़ीस से लेकर , माँ बाप कि दवाई, किसी कि शादी , किसी कि लोन कि किशत का जुगाड़, कभी गुजर भाता जमा करवाना, कभी झूठे दहेज़, बलात्कार, छेड़छाड़ी के केस का दर, झूठे केस का शोषण , परिवार कि और सामाजिक जिम्मेदारी से लेकर और बहुत कुछ करना पड़ता है एक पुरुष यानि एक पिता, पति , बेटे या भाई के रूप में .
इसीलिए उसे बचपन से ही दर्द को पीना सिखाया जाता है , और औरत को जिद करके, शोर करके , चिल्ला के या रोकर अपने दर्द को दिखाना .
आज के हालातों में कितना दर्द ले कर जी रहा है पुरुष .................उस बेचारे को मरने से बचाने के लिए................
........उस बेचारे को मरने से बचाने के लिए क्या आप अपने-२ घरो से निकलेंगे .....???
दिनांक- 05 दिसम्बर -2013
समय --- प्रातः 10:00 बजे
स्थान-- जंतर- मंतर नई दिल्ली
प्रयास हमारा .............सहयोग आपका ................फायदा सबका.
हिन्दू विवाह संपत्ति अधिनियम में संशोधन को रोकने के लिए संसद का घेराव . देश के सभी सम्मानित नागरिक और संस्थाएं सादर आमंत्रित .. Regard's
परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Visit us at --http://parivarbachaodeshbachao.blogspot.in/
Facebook as--www.facebook.com/groups/parivarbachao/
Twitter as--https://twitter.com/ParivarBachao
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587
जब भी हमारा कोई जानकार या रिश्तेदार मर जाता है , और जब हम कभी ऐसे मौके पर उनके घर जाते हैं तो -----
केवल औरतें ही शोर मचा कर, चिल्ला -२ कर रोती हैं , मर्द बेचारा मुह लटका कर उदासा बैठ जाता है . किसी भी माहौल को गमहीन बनाने का ठेका सिर्फ औरतों ने ले रखा हैं .
क्या सिर्फ औरतों को ही किसी के मरने का गम होता है ................???
क्या पुरुष को किसी के मरने का कोई गम नहीं होता ...............???
उसकी हालत और भी खतरनाक है वो तो बेचारा रो भी नहीं सकता . और दर्द को ढ़ोता है .
समाज में ये परम्पराएं इसलिए बनाई गई क्यों कि मर्द कि भूमिका कठिन होती है ............??? और मुश्किल से मुश्किल हालातो में भी उसे परिवार कि जिम्मेदारी निभानी है . बच्चो कि फ़ीस से लेकर , माँ बाप कि दवाई, किसी कि शादी , किसी कि लोन कि किशत का जुगाड़, कभी गुजर भाता जमा करवाना, कभी झूठे दहेज़, बलात्कार, छेड़छाड़ी के केस का दर, झूठे केस का शोषण , परिवार कि और सामाजिक जिम्मेदारी से लेकर और बहुत कुछ करना पड़ता है एक पुरुष यानि एक पिता, पति , बेटे या भाई के रूप में .
इसीलिए उसे बचपन से ही दर्द को पीना सिखाया जाता है , और औरत को जिद करके, शोर करके , चिल्ला के या रोकर अपने दर्द को दिखाना .
आज के हालातों में कितना दर्द ले कर जी रहा है पुरुष .................उस बेचारे को मरने से बचाने के लिए................
........उस बेचारे को मरने से बचाने के लिए क्या आप अपने-२ घरो से निकलेंगे .....???
दिनांक- 05 दिसम्बर -2013
समय --- प्रातः 10:00 बजे
स्थान-- जंतर- मंतर नई दिल्ली
प्रयास हमारा .............सहयोग आपका ................फायदा सबका.
हिन्दू विवाह संपत्ति अधिनियम में संशोधन को रोकने के लिए संसद का घेराव . देश के सभी सम्मानित नागरिक और संस्थाएं सादर आमंत्रित .. Regard's
परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Visit us at --http://parivarbachaodeshbachao.blogspot.in/
Facebook as--www.facebook.com/groups/parivarbachao/
Twitter as--https://twitter.com/ParivarBachao
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587
Monday, 18 November 2013
कल के जंतर- मंतर पर धरना के बारे में खास जानकारी ..................
कल के जंतर- मंतर पर धरना के बारे में खास जानकारी ..................
हिन्दू विवाह संपत्ति अधिनियम में संशोधन के खिलाफ कल ( 10- नवम्बर -2013 ) जंतर- मंतर पर धरना / प्रदर्शन था. देश के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन दिया , जिस में 120 लोग शरीक हुए . कई बड़ी संस्थाओ के प्रतिनिधि भी आये हिन्दू महासभा डॉ संतोष मुम्बई , इंडिया अगेंस्ट करप्शन , गौ सेवा समिति , विश्व हिन्दू परिषद् , श्री मोहन श्याम शास्त्री प्रगतिशील संयुक्त ब्राह्मण अधिकार समिति, हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड, लखनऊ से रामराज्य सहारा विश्व शांति परिवार और कई वकीलो ने न केवल उपस्तिथि दर्ज करवाई बल्कि विचार को आगे बढ़ाने के लिए भी सहयोग करने को कहा है . इसी प्रकार एक और बिल आ रहा है जो कि हिन्दू लोगो को मरने के लिए केंद्र सरकार लेन का प्रयास कर रही है -- सांप्रदायिक हिंसा बिल . ये अगर पास हो गया तो अगले पांच साल में हिन्दू अल्पसंखयक हो जायेंगे . कई संस्थाए इस मुद्दे को लेकर गम्भीर है . ये हमारा एक छोटासा प्रयास था , जिसमे नो हज़ार से ज्यादा लोगों को पर्चे हमने खुद दिए और समझाया , स्टिकर का असर अलग होगा .
इस छोटी सी कोशिश ने इतने लोगों तक चिंगारी तो पंहुचा दी है ........................अब काम है चिंगारी को आग के शोले में बदलना ................!!!!!
अगले महीने 05 या 08- दिसम्बर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा और UPA सरकार इन दो बिलो को पास करने कि पूरी तैयारी कर रही है . जिस तरह गुपचुप तरीके से राज्यसभा में पास हो गया उसी तरह लोकसभा में पारित करने कि तैयारी है .
इस बिल को कानून बनने से रोकने के लिए हमें संसद का घेराव करना पड़ेगा ताकि सरकार वोट बैंक कि राजनीती के चलते इस बिल को पास न कर सके . क्यों कि एक बार कानून बन गया तो फिर बड़ी दिक्कतें हो जाएँगी . कानून को बनने से पहले ही रोक दो , नहीं तो गुजर भत्ता के कानून कि तरह पछताना पड़ेगा .
केवल 23 दिन बचे हैं और इस बार कम से कम 2000 लोग सड़क पर लेटने वाले चाहिए , जो मरने को तैयार हो . तब कुछ हो सकता है .
लंगर खाने या हलवा पूरी खाने से कानून नहीं बदलेंगे औए न किसी के केस में कोई फायदा होने वाला .
मामला गम्भीर है................... लोगों को कैसे जगाया जाये, ....??? कैसे क्या करना चाहिए.....???
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ............................
Regard's
परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Visit us at --http:// parivarbachaodeshbachao.blogspo t.in/
Facebook as--www.facebook.com/groups/ parivarbachao/
Twitter as--https://twitter.com/ ParivarBachao
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587
कितना दबाब झेलता है एक पिता........पति...........और एक भाई .................?????
आदरणीय देशवासिओ ,
आज ( 19 /11/2013 ) आंतर-राष्ट्रीय पुरुष दिवस है .............. एक पिता, एक भाई व् एक पति के रूप में घर कि जिम्मेदारिया निभाना आज हमारे देश में जरूरतमंद महिलाओ के लिए बनाये गए कानूनो( दहेज़ हत्या, दहेज़ प्रताड़ना , घरेलु हिंसा , गुजर भत्ता कानूनो ) के दुरूपयोग के कारण बहुत कठिन हो गया है . पिता / पति या भाई सारे दिन म्हणत करके जब घर जाता है तो उस पर कितनी जिम्मेदारीआं होती है ..............................????????????. किसी कि दवाई लानी, तो किसी कि फीस का जुगाड़ , कभी लोन कि किशत चुकाने कि जिम्मेदारी , तो किसी कि शादी कि जिम्मेदारीआं, को किसी को कमाने लायक बनाने कि जिम्मेदारी ..................????????????
. कितना दबाब झेलता है एक पिता........पति...........और एक भाई .................?????
इस सब जिम्मेदारिओं का मजाक बना दिया है हमारे देश कि कुछ लालची, स्वार्थी घर बिगाड़ू- परिवार तोडू संस्थाओ कि फ्रॉड औरतों ने ....................
आज वो झूठे केस कि प्रताड़ना से मजबूर होकर आतम हत्या करने को मजबूर...............
देश में 01साल से लेकर 15 साल तक लड़के और लड़की कि आतम हत्या कि दर बराबर है ............ वाही 16 से 35 साल तक आयु वर्ग में एक औरत के बदले इस समय कम से कम 6 पुरुष आतम हत्या करने को मजबूर ...................
एक औरत मर जये तो जिसका नाम लिखवा दो जैल में.......................एक पुरुष मरे तो कोई कार्यवाही नहीं ....................
ये कैसा विकास, ...............??? जब मरना हो., बोझ ढ़ोना हो , सीमा पर शहीद होना हो ..........
तो पुरुष........... और मजे लूटने हो तो औरत . औरत गलत करे, कीमत ................चुकाए पुरुष ................ये आखिर , कहाँ जा रहे हैं हम .............................???.
हम आज आंतर-राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर देश के मेहनती पुरुषो जो इतनी साड़ी जिम्मेदारीआ निभाते हैं, देश , परिवार के लिए ....................उनको सलाम करते हैं.................. और कसम खाते है कि हम जब तक जिन्दा हैं उनको मरने से बचाने के लिए काम करेंगे.....
आप हमें इस नेक काम में सहयोग, मार्गदर्शन करेंगे............................ऐसा हमें विशवास है .
Regard's
परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Visit us at --http://parivarbachaodeshbachao.blogspot.in/
Facebook as--www.facebook.com/groups/parivarbachao/
Twitter as--https://twitter.com/ParivarBachao
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587
आज ( 19 /11/2013 ) आंतर-राष्ट्रीय पुरुष दिवस है .............. एक पिता, एक भाई व् एक पति के रूप में घर कि जिम्मेदारिया निभाना आज हमारे देश में जरूरतमंद महिलाओ के लिए बनाये गए कानूनो( दहेज़ हत्या, दहेज़ प्रताड़ना , घरेलु हिंसा , गुजर भत्ता कानूनो ) के दुरूपयोग के कारण बहुत कठिन हो गया है . पिता / पति या भाई सारे दिन म्हणत करके जब घर जाता है तो उस पर कितनी जिम्मेदारीआं होती है ..............................????????????. किसी कि दवाई लानी, तो किसी कि फीस का जुगाड़ , कभी लोन कि किशत चुकाने कि जिम्मेदारी , तो किसी कि शादी कि जिम्मेदारीआं, को किसी को कमाने लायक बनाने कि जिम्मेदारी ..................????????????
. कितना दबाब झेलता है एक पिता........पति...........और एक भाई .................?????
इस सब जिम्मेदारिओं का मजाक बना दिया है हमारे देश कि कुछ लालची, स्वार्थी घर बिगाड़ू- परिवार तोडू संस्थाओ कि फ्रॉड औरतों ने ....................
आज वो झूठे केस कि प्रताड़ना से मजबूर होकर आतम हत्या करने को मजबूर...............
देश में 01साल से लेकर 15 साल तक लड़के और लड़की कि आतम हत्या कि दर बराबर है ............ वाही 16 से 35 साल तक आयु वर्ग में एक औरत के बदले इस समय कम से कम 6 पुरुष आतम हत्या करने को मजबूर ...................
एक औरत मर जये तो जिसका नाम लिखवा दो जैल में.......................एक पुरुष मरे तो कोई कार्यवाही नहीं ....................
ये कैसा विकास, ...............??? जब मरना हो., बोझ ढ़ोना हो , सीमा पर शहीद होना हो ..........
तो पुरुष........... और मजे लूटने हो तो औरत . औरत गलत करे, कीमत ................चुकाए पुरुष ................ये आखिर , कहाँ जा रहे हैं हम .............................???.
हम आज आंतर-राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर देश के मेहनती पुरुषो जो इतनी साड़ी जिम्मेदारीआ निभाते हैं, देश , परिवार के लिए ....................उनको सलाम करते हैं.................. और कसम खाते है कि हम जब तक जिन्दा हैं उनको मरने से बचाने के लिए काम करेंगे.....
आप हमें इस नेक काम में सहयोग, मार्गदर्शन करेंगे............................ऐसा हमें विशवास है .
Regard's
परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Visit us at --http://parivarbachaodeshbachao.blogspot.in/
Facebook as--www.facebook.com/groups/parivarbachao/
Twitter as--https://twitter.com/ParivarBachao
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587
Monday, 11 November 2013
..अब काम है चिंगारी को आग के शोले में बदलना ................!!!!!
कल के जंतर- मंतर पर धरना के बारे में खास जानकारी ..................
हिन्दू विवाह संपत्ति अधिनियम में संशोधन के खिलाफ कल ( 10- नवम्बर -2013 ) जंतर- मंतर पर धरना / प्रदर्शन था. देश के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन दिया , जिस में 120 लोग शरीक हुए . कई बड़ी संस्थाओ के प्रतिनिधि भी आये हिन्दू महासभा डॉ संतोष मुम्बई , इंडिया अगेंस्ट करप्शन , गौ सेवा समिति , विश्व हिन्दू परिषद् , श्री मोहन श्याम शास्त्री प्रगतिशील संयुक्त ब्राह्मण अधिकार समिति, हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड, लखनऊ से रामराज्य सहारा विश्व शांति परिवार और कई वकीलो ने न केवल उपस्तिथि दर्ज करवाई बल्कि विचार को आगे बढ़ाने के लिए भी सहयोग करने को कहा है . इसी प्रकार एक और बिल आ रहा है जो कि हिन्दू लोगो को मरने के लिए केंद्र सरकार लेन का प्रयास कर रही है -- सांप्रदायिक हिंसा बिल . ये अगर पास हो गया तो अगले पांच साल में हिन्दू अल्पसंखयक हो जायेंगे . कई संस्थाए इस मुद्दे को लेकर गम्भीर है . ये हमारा एक छोटासा प्रयास था , जिसमे नो हज़ार से ज्यादा लोगों को पर्चे हमने खुद दिए और समझाया , स्टिकर का असर अलग होगा .
इस छोटी सी कोशिश ने इतने लोगों तक चिंगारी तो पंहुचा दी है ........................अब काम है चिंगारी को आग के शोले में बदलना ................!!!!!
अगले महीने 05 या 08- दिसम्बर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा और UPA सरकार इन दो बिलो को पास करने कि पूरी तैयारी कर रही है . जिस तरह गुपचुप तरीके से राज्यसभा में पास हो गया उसी तरह लोकसभा में पारित करने कि तैयारी है .
इस बिल को कानून बनने से रोकने के लिए हमें संसद का घेराव करना पड़ेगा ताकि सरकार वोट बैंक कि राजनीती के चलते इस बिल को पास न कर सके . क्यों कि एक बार कानून बन गया तो फिर बड़ी दिक्कतें हो जाएँगी . कानून को बनने से पहले ही रोक दो , नहीं तो गुजर भत्ता के कानून कि तरह पछताना पड़ेगा .
केवल 23 दिन बचे हैं और इस बार कम से कम 2000 लोग सड़क पर लेटने वाले चाहिए , जो मरने को तैयार हो . तब कुछ हो सकता है .
लंगर खाने या हलवा पूरी खाने से कानून नहीं बदलेंगे औए न किसी के केस में कोई फायदा होने वाला .
मामला गम्भीर है................... लोगों को कैसे जगाया जाये, ....??? कैसे क्या करना चाहिए.....???
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ............................
Regard's
परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Visit us at --http:// parivarbachaodeshbachao.blogspo t.in/
Facebook as--www.facebook.com/groups/ parivarbachao/
Twitter as--https://twitter.com/ ParivarBachao
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587
..अब काम है चिंगारी को आग के शोले में बदलना ................!!!!!
कल के जंतर- मंतर पर धरना के बारे में खास जानकारी ..................
हिन्दू विवाह संपत्ति अधिनियम में संशोधन के खिलाफ कल ( 10- नवम्बर -2013 ) जंतर- मंतर पर धरना / प्रदर्शन था. देश के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन दिया , जिस में 120 लोग शरीक हुए . कई बड़ी संस्थाओ के प्रतिनिधि भी आये हिन्दू महासभा डॉ संतोष मुम्बई , इंडिया अगेंस्ट करप्शन , गौ सेवा समिति , विश्व हिन्दू परिषद् , श्री मोहन श्याम शास्त्री प्रगतिशील संयुक्त ब्राह्मण अधिकार समिति, हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड, लखनऊ से रामराज्य सहारा विश्व शांति परिवार और कई वकीलो ने न केवल उपस्तिथि दर्ज करवाई बल्कि विचार को आगे बढ़ाने के लिए भी सहयोग करने को कहा है . इसी प्रकार एक और बिल आ रहा है जो कि हिन्दू लोगो को मरने के लिए केंद्र सरकार लेन का प्रयास कर रही है -- सांप्रदायिक हिंसा बिल . ये अगर पास हो गया तो अगले पांच साल में हिन्दू अल्पसंखयक हो जायेंगे . कई संस्थाए इस मुद्दे को लेकर गम्भीर है . ये हमारा एक छोटासा प्रयास था , जिसमे नो हज़ार से ज्यादा लोगों को पर्चे हमने खुद दिए और समझाया , स्टिकर का असर अलग होगा .
इस छोटी सी कोशिश ने इतने लोगों तक चिंगारी तो पंहुचा दी है ........................अब काम है चिंगारी को आग के शोले में बदलना ................!!!!!
अगले महीने 05 या 08- दिसम्बर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा और UPA सरकार इन दो बिलो को पास करने कि पूरी तैयारी कर रही है . जिस तरह गुपचुप तरीके से राज्यसभा में पास हो गया उसी तरह लोकसभा में पारित करने कि तैयारी है .
इस बिल को कानून बनने से रोकने के लिए हमें संसद का घेराव करना पड़ेगा ताकि सरकार वोट बैंक कि राजनीती के चलते इस बिल को पास न कर सके . क्यों कि एक बार कानून बन गया तो फिर बड़ी दिक्कतें हो जाएँगी . कानून को बनने से पहले ही रोक दो , नहीं तो गुजर भत्ता के कानून कि तरह पछताना पड़ेगा .
केवल 23 दिन बचे हैं और इस बार कम से कम 2000 लोग सड़क पर लेटने वाले चाहिए , जो मरने को तैयार हो . तब कुछ हो सकता है .
लंगर खाने या हलवा पूरी खाने से कानून नहीं बदलेंगे औए न किसी के केस में कोई फायदा होने वाला .
मामला गम्भीर है................... लोगों को कैसे जगाया जाये, ....??? कैसे क्या करना चाहिए.....???
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ............................
Regard's
परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Visit us at --http:// parivarbachaodeshbachao.blogspo t.in/
Facebook as--www.facebook.com/groups/ parivarbachao/
Twitter as--https://twitter.com/ ParivarBachao
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587
..अब काम है चिंगारी को आग के शोले में बदलना ................!!!!!
कल के जंतर- मंतर पर धरना के बारे में खास जानकारी ..................
हिन्दू विवाह संपत्ति अधिनियम में संशोधन के खिलाफ कल ( 10- नवम्बर -2013 ) जंतर- मंतर पर धरना / प्रदर्शन था. देश के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन दिया , जिस में 120 लोग शरीक हुए . कई बड़ी संस्थाओ के प्रतिनिधि भी आये हिन्दू महासभा डॉ संतोष मुम्बई , इंडिया अगेंस्ट करप्शन , गौ सेवा समिति , विश्व हिन्दू परिषद् , श्री मोहन श्याम शास्त्री प्रगतिशील संयुक्त ब्राह्मण अधिकार समिति, हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड, लखनऊ से रामराज्य सहारा विश्व शांति परिवार और कई वकीलो ने न केवल उपस्तिथि दर्ज करवाई बल्कि विचार को आगे बढ़ाने के लिए भी सहयोग करने को कहा है . इसी प्रकार एक और बिल आ रहा है जो कि हिन्दू लोगो को मरने के लिए केंद्र सरकार लेन का प्रयास कर रही है -- सांप्रदायिक हिंसा बिल . ये अगर पास हो गया तो अगले पांच साल में हिन्दू अल्पसंखयक हो जायेंगे . कई संस्थाए इस मुद्दे को लेकर गम्भीर है . ये हमारा एक छोटासा प्रयास था , जिसमे नो हज़ार से ज्यादा लोगों को पर्चे हमने खुद दिए और समझाया , स्टिकर का असर अलग होगा .
इस छोटी सी कोशिश ने इतने लोगों तक चिंगारी तो पंहुचा दी है ........................अब काम है चिंगारी को आग के शोले में बदलना ................!!!!!
अगले महीने 05 या 08- दिसम्बर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा और UPA सरकार इन दो बिलो को पास करने कि पूरी तैयारी कर रही है . जिस तरह गुपचुप तरीके से राज्यसभा में पास हो गया उसी तरह लोकसभा में पारित करने कि तैयारी है .
इस बिल को कानून बनने से रोकने के लिए हमें संसद का घेराव करना पड़ेगा ताकि सरकार वोट बैंक कि राजनीती के चलते इस बिल को पास न कर सके . क्यों कि एक बार कानून बन गया तो फिर बड़ी दिक्कतें हो जाएँगी . कानून को बनने से पहले ही रोक दो , नहीं तो गुजर भत्ता के कानून कि तरह पछताना पड़ेगा .
केवल 23 दिन बचे हैं और इस बार कम से कम 2000 लोग सड़क पर लेटने वाले चाहिए , जो मरने को तैयार हो . तब कुछ हो सकता है .
लंगर खाने या हलवा पूरी खाने से कानून नहीं बदलेंगे औए न किसी के केस में कोई फायदा होने वाला .
मामला गम्भीर है................... लोगों को कैसे जगाया जाये, ....??? कैसे क्या करना चाहिए.....???
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ............................
Regard's
परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Visit us at --http:// parivarbachaodeshbachao.blogspo t.in/
Facebook as--www.facebook.com/groups/ parivarbachao/
Twitter as--https://twitter.com/ ParivarBachao
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587
Subscribe to:
Posts (Atom)